Type Here to Get Search Results !

Advertisement

यातायात नियमों के बारे में जानकारी दिए जाने हेतु जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाने के निर्देश

    प्रयागराज । मण्डलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में सोमवार को गांधी सभागार में मण्डल स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मण्डलायुक्त ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु यातायात नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिया है। मण्डलायुक्त ने एनएचआई, पीडब्लूडी सहित अन्य विभागों को अधिक दुर्घटना वाले स्थलों को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित करने तथा वहां पर होने वाली दुर्घटनाओं की समीक्षा एवं विश्लेषण करते हुए उसके अनुसार दुर्घटनाओं को रोकने हेतु आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिए कहा है। उन्होंने ऐसे स्थलो पर सड़क के दोनो तरफ वार्निंग संकेतक लगाये जाने के साथ-साथ अन्य आवश्यक उपाय कराये जाने के लिए कहा। मण्डलायुक्त ने नेशनल हाईवे पर निर्धारित मानक दूरी पर 24 घण्टे एम्बुलेंस एवं क्रेन की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। कहा कि हाईवे पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पेट्रोलिग बढ़ाई जाये तथा खराब होने पर जो गाड़ियां सड़क के किनारे खड़ी कर दी जाती है, उनको वहां से तत्काल हटाये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा है। नेशनल हाईवे पर होने वाली दुर्घटनाओं पर त्वरित कार्यवाही किए जाने हेतु डीसीपी यातायात, अपर आयुक्त प्रशासन, अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं पीडब्लूडी के अधीक्षण अभियंता की कमेटी गठित किए जाने के लिए कहा है।

यातायात नियमों के बारे में जानकारी दिए जाने हेतु जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाने के निर्देश

बैठक में मण्डलायुक्त ने नई सड़क निर्माण से सम्बंधित पीडब्लूडी, एनएचआई व अन्य विभागों को नई सड़के बनाते समय या सड़कों के चौड़ीकरण के समय सम्भावित ब्लैक स्पॉटों को चिन्हित करने एवं बनायी जाने वाली नई सड़कों का एलाइनमेंट इस तरह से किए जाने के लिए कहा कि जिससे कि वहां पर दुर्घटनाएं न होने पाये। इसके साथ ही साथ टैªफिक काम्बिंग मेजर को सुनिश्चित करने के लिए कहा है। उन्होंने वहां पर साइनेज लगाये जाने सहित अन्य आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण के समय ही इस तरह की योजना बनायी जाये, जिससे कि वहां पर दुर्घटनाएं न हो।

बैठक में सोरांव के पास गंगा एक्सप्रेस वे तथा बाइपास के नीचे से जाने वाले मार्ग के अंडरपास में गलत साइड से आने के कारण अधिक दुर्घटना होने के बारे में बताये जाने पर मण्डलायुक्त ने वहां पर ऑटोमेटिक चालान एवं रेड लाइट की व्यवस्था कराये जाने के लिए कहा। मण्डलायुक्त ने ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु सम्बंधित क्षेत्र के उपजिलाधिकारी, सहायक पुलिस आयुक्त व थानाध्यक्ष की कमेटी बनाकर सड़क सुरक्षा के सम्बंध में बैठक करते हुए दुर्घटनाओं को रोकने हेतु आवश्यक कार्यवाही किए जाने के लिए कहा है।

मण्डलायुक्त ने यातायात नियमों का उल्लघन यथा ओवर स्पीडिंग, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाना, सीट बेल्ट न लगाना, गलत साइड से चलने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने एवं वाहनों पर ओवर लोडिंग करने पर उनके विरूद्ध प्रभावी प्रवर्तन की कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ साथ उन्होंने बिना लाइसेंस के वाहन चलाने, निर्धारित आयु से कम उम्र के लोगो के द्वारा वाहन चलाने, स्कूली वाहन मानक के अनुरूप न पाये जाने, बिना फिटनेस वाहन का संचालन करने वालो के विरूद्ध भी प्रभावी कार्यवाही करने के लिए कहा है। मण्डलायुक्त ने यातायात नियमों के बारे में जानकारी दिए जाने हेतु विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगो को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी जाये, जिससे कि दुर्घटना को रोकने में सहायता मिले।

मण्डलायुक्त ने राहवीर योजना की समीक्षा करते हुए अगली बैठक तक प्रयागराज के लिए 10 राहवीरों एवं मण्डल के अन्य जनपदों के लिए 5-5 राहवीरों का चयन किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने सम्बंधित विभागों को इसका कड़ाई से अनुपालन करते हुए अगली बैठक में इससे सम्बंधित सूचना उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है। सम्भागीय परिवहन अधिकारी के द्वारा बताया गया कि राहवीर योजना में पुरस्कार राशि को 5 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रूपये कर दी गयी है। मण्डलायुक्त ने सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के कैशलेस उपचार के बारे में भी समीक्षा की।

नो हेलमेट नो फ्यूल की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने इस पर गम्भीरता से कार्यवाही करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि इसमें लापरवाही करने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाये। पेट्रोल पम्पों पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था किए जाने एवं नियमित रूप से उसके द्वारा मानीटरिंग करने के लिए निर्देशित किया है। इस अवसर पर डीसीपी यातायात श्री नीरज पाण्डेय, अपर आयुक्त प्रशासन रत्नप्रिया, सम्भागीय परिवहन अधिकारी श्री संजीव कुमार गुप्ता, सम्भागीय परिवहन अधिकारी श्री हीमेश तिवारी, सहायक प्रवर्तन अधिकारी श्री राजीव कुमार, अपर निदेशक स्वास्थ्य, अधीक्षण अभियंता पीडब्लूडी सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगणों के अलावा टैक्सी टैम्पों यूनियन के पदाधिकारी श्री विनोद चन्द्र दुबे, श्री रघुनाथ द्विवेदी व अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies