प्रयागराज, सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत जनपद स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता जिसका शीर्षक विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत एवं डिजिटल भारत है, का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी प्रयागराज महोदय के निर्देष के क्रम में जनपद स्तर की प्रतियोगिता को तीन वर्गों क्रमशः जूनियर वर्ग कक्षा 9 से 12, सीनियर वर्ग स्नातक एवं परास्नातक तथा सामान्य वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन 29 सितंबर 2025 को पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज प्रयागराज में किया गया।
 |
|
जूनियर वर्ग में 69, सीनियर वर्ग में 31 तथा सामान्य वर्ग में 08 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान निधि कुमारी, डीपी गर्ल्स इंटर कॉलेज, द्वितीय स्थान ताशिमया सगीर एवं तृतीय स्थान अंशु उपाध्याय सेंट एंथोनी गर्ल्स इंटर कॉलेज ने प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान दीक्षा मिश्रा, द्वितीय स्थान सुहानी निषाद एवं तृतीय स्थान साक्षी प्रजापति हेमवती नन्दन बहुगुणा राजकीय पीजी कॉलेज नैनी प्रयागराज ने प्राप्त किया, वहीं सामान्य वर्ग में प्रथम स्थान दिव्या सिंह, द्वितीय स्थान इरशाद अहमद एवं तृतीय स्थान ऐलिस अंशु फिलिप ने प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता के निर्णायक मोहम्मद कासिम फारूकी राज्य शिक्षा संस्थान, निधि मिश्रा डायट प्रयागराज, अभिषेक कुमार दुबे दृश्य कला विभाग इलाहाबाद विष्वविद्यालय इलाहाबाद रहे। राजकीय इंटर कॉलेज प्रयागराज में चित्रकला प्रतियोगिता के आयोजन में अजय कुमार गिरी सह जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज, धर्मेंद्र कुमार सिंह, मोहम्मद रफीक, डॉ बी एस यादव, आदि प्रधानाचार्य एवं गुलाम सरवर पांडुलिपि अधिकारी संस्कृति विभाग प्रयागराज उपस्थित रहे।