Type Here to Get Search Results !

Advertisement

शंकराचार्य वासुदेवानंद ने श्रीराम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम में डॉ० कश्यप को “निषाद वंशज” का प्रतिनिधित्व करने हेतु किया आमंत्रित

      प्रयागराज,श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य एवं द्वारका पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज ‘प्रयागराज’ ने आशीर्वचनों से अभिसिंचित करते हुए श्रीराम मंदिर अयोध्या के उद्घाटन कार्यक्रम में प्रभु श्रीराम के एक मात्र बालसखा श्रृंग्वेरपुर नरेश निषादराज गुह्य के मूल वंशज डॉ०बी०के० कश्यप को सकुंटुब “निषाद वंशज” का प्रतिनिधित्व करने हेतु किया आमंत्रित ! 

         सर्वविदित है कि, सनातनियों की आस्था,श्रृद्धा व युग प्रतिक्षित श्रीराम मंदिर का उद्घाटन समारोह 22 जनवरी 2024 को साधु संतों की उपस्थिति में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के करकमलों द्वारा होना सुनिश्चित हुआ हुआ है, उक्त भव्य समारोह में श्रीराम युग से संदर्भित अथवा संलग्नक समस्त को आयोजन में सम्मिलन हेतु सादर आमंत्रित किया जा रहा है जिसके क्रम में रामवनपथ गमन मार्ग में स्थित प्रथम विश्रामस्थली श्रृंग्वेरपुर धाम प्रमुख है जिसका वर्णन रामचरितमानस के अयोध्या काण्ड में वर्णित है और जनश्रुतियों में सामान्य भी है ! 

     निषादराज गुह्य के मुख्य वंशज  को मुख्य ट्रस्टी के द्वारा आमंत्रण मिलने पर डा०बी०के० कश्यप ने हृदय से आभार व्यक्त कर प्रसन्नतापूर्वक चरण वंदन कर पुनः आशीर्वाद प्राप्त किया  !!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies