इलाहाबाद : समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय जॉर्ज टाउन इलाहाबाद में यमुनापार के दर्ज़ेनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने सपा का दामन थामा । समाजवादी पार्टी यमुनापार के जिलाध्यक्ष पप्पू लाल निषाद ने भाजपा छोड़कर सपा में आये सभी कार्यकर्ताओं का माला पहनाकर स्वागत किया ।
पप्पू लाल निषाद ने कहा की भाजपा में सिर्फ लोगों का शोषण किया जाता है वहां पर बड़े नेता कार्यकर्ताओं को अपना गुलाम समझते हैँ और यही विचारधारा आरएसएस की भी है जिसको भाजपा फॉलो करती है लेकिन समाजवादी पार्टी में ऊंच नीच जैसी कोई चीज ही नहीं है हमारे श्रद्धेय नेता जी ने हम लोगों को यही सिखाया था की पार्टी हो या बाहर सम्मान सबका होना चाहिए और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी हम लोगों को हमेशा सन्देश देते रहते हैँ की सबको लेकर चलना है कहीं किसी का सम्मान नहीं जाना चाहिए । जिला मिडिया प्रभारी सूर्यदीप यादव सूरज ने बताया की सभी कार्यकर्त्ता यमुनापार की मेजा विधानसभा के हैँ और कुछ दिनों में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्त्ता समाजवादी पार्टी का दामन थामेंगे। इस दौरान रणजीत सोनकर , बबलू यादव , महेन्द्र सरोज , जय शंकर भारतीय आदि लोग उपस्थित रहे ।