प्रयागराज। अवकाश प्राप्त रेलवे कर्मचारी हितकारी समिति प्रयागराज के तत्वावधान में बंगला नंबर 10 परिसर उत्तर मध्य रेलवे लोको कॉलोनी नवाब युसूफ रोड सिविल लाइंस प्रयागराज में धूम धाम से गुलाब के पंखुड़ियों की वर्षा के साथ सभी पेंशनर्स मिलजुलकर सामूहिक होली मिलन मनाया सभी पेंशनर साथियों के साथ कार्यक्रम की अध्यक्षता आर बी शर्मा ने कियाइस अवसर पर सभी एक दूसरे को पुष्प गुलाब प्रदान कर के सरजीत सिंह महामंत्री से इसकी शुरुआत की जोनल अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव होली मिलन समारोह का संचालन किये, इस अवसर पर फागुन के फाग फगुआ और कविता चुटकुला आदि के द्वारा लोगों को मनमुग्ध किया सैयद अली सफदर व दूधनाथ जी ने ठुमके लगाए ।
संजय मजुमदार, सक्तेश्वर प्रसाद , हिंछ लाल सिंगरौर ने फगुआ गीत से सबको मदमस्त कर दिया। सुशील श्रीवास्तव ,ए पी दुबे, राजेश शर्मा, आर के त्रिपाठी,योगेन्द्र पाण्डेय ने फागोत्सव का जलवा दिखाया शिवचरन सिंह नैनी से गुलाब फूलों की ढेर सारी पंखुड़ियों लाए जिससे पुष्प वर्ष कर खूब होली खेली गई। ए के भरद्वाज , संतपाल स्वरूप , राजेश यादव , चन्दर वर्मा, सुरेंद्र, राजीव वर्मा, द्वारका, अजय शर्मा, राम लाल,रमेश कुमार, हरिश्चंद्र,अंसार अहमद,उदय शंकर श्रीवास्तव मिर्जापुर, अर्जुन सिंह आदि सामिल रहे व धूमधाम से होली मिलन का आनंद उठाया अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष आर बी शर्मा ने किया और कार्यक्रम संपन्न हुआ सभी की जय हो विजय हो कल्याण हो आदि शुभकामनाओं के साथ समापन हुआ।