Type Here to Get Search Results !

Advertisement

जिला गंगा सुरक्षा समिति, जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित

      प्रयागराज । जिलाधिकारी  संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में जिला गंगा सुरक्षा समिति, जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित रहने पर जिला कृषि अधिकारी का वेतन रोके जाने के साथ ही साथ सम्बंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को ही बैठक में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। बैठक में जिलाधिकारी ने नमांमि गंगे योजना के तहत चल रहे कार्यों के प्रगति, गंगा में प्रवाहित होने वाले नालों के टैपिंग कार्य की प्रगति, अर्थ गंगा, नेहरू युवा केन्द्र द्वारा गंगा जागरूकता हेतु आयोजित कार्यक्रमों की प्रगति, ठोस अपशिष्ट, जैव चिकित्सा अपशिष्ट, अपशिष्ट निस्तारण एवं अपशिष्ट जलाये जाने की रोकथाम हेतु किए गए कार्यों की प्रगति, वेट लैण्ड कंजरवेशन/वाटर बाडीज रेस्टोरेशन प्रोजेक्ट्स, प्राकृतिक/जैविक खेती को बढ़ावा देने की गतिविधियों, वृक्षारोपण वर्ष 2023-24 हेतु मियावाकी वृक्षारोपण हेतु स्थलों के चयनित किए जाने की प्रगति सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की गयी। उन्होंने सभी सम्बंधित विभागों को समन्वय बनाकर कार्य को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है।

     जिलाधिकारी ने नदियों के सौन्दर्यीकरण की समीक्षा करते हुए उपरदहा हण्डिया तहसील में स्थित झील के सौन्दर्यीकरण हेतु किए जाने वाले कार्यों के प्रोजेक्ट रिपोर्ट की प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने जनपद की सीमा के अन्तर्गत गंगा में प्रवाहित होने वाले नालों एवं उनके टैपिंग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जो भी नाला टैप्ड किया गया है, वहां पर बायोमेडिएशन का कार्य भी सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने ठोस अपशिष्ट एवं जैव चिकित्सा अपशिष्ट के निस्तारण की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने नगर निगम एवं चिकित्सा विभाग की टीम को अपशिष्ट पदार्थों के निस्तारण हेतु संयुक्त रूप से कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर डीएफओ श्री महावीर कौजलगी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies