स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत निर्वाचन विभाग की हुई कार्यशाला
हनुमानगढ़। स्वीप गतिविधियों में शनिवार को आरओ/ ईआरओ हनुमानगढ डॉ. दिव्या के
निर्देशन में अम्बेडकर भवन हनुमानगढ़ जंक्शन, पंचायत समिति हनुमानगढ़,
कलक्ट्रेट सभागार हनुमानगढ़ में सभी सेक्टर ओफिसर/सुपरवाईजर/बीएलओ को चुनाव
आयोग द्वारा जारी मोबाइल एप्लिकेशन की जानकारी दी गई। जिनमें वोटर
हेल्पलाईन एप्प, सी- विजिल एप्प, सक्षम एप्प, केवाईसी एप्प आदि की जानकारी
दी गई। इन एप्लीकेशन के द्वारा सभी बीएलओ को ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को
अपने मताधिकार के प्रति जागरूक करने एवं लोकतंत्र को सुदृढ बनाने के लिए
प्रेरित किया गया।
वोटर हेल्पलाइन -चुनाव आयोग के अनुसार कोई भी मतदाता
अपना नाम जुड़वाना या नाम में करेक्शन करना चाहते हैं, तो अब फॉर्म भरकर
देने की जरूरत नहीं है, अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन ऐप
को डाउनलोड करके ये सारे काम आसानी से कर सकता है। प्ले स्टोर से वीएचए
वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड कर यह सभी काम ऑनलाइन किए जा सकते हैं। वोटर
हेल्पलाइन ऐप पर कोई भी मतदाता अपना मतदान पहचान पत्र का नंबर डालकर अपना
नाम सर्च कर सकता है। साथ ही, अपने बीएलओ के नंबर भी यहां से ले सकता है ।
सी विजिल-आयोग के अनुसार सी विजिल एप्प के माध्यम से आने वाली हर शिकायत पर
100 मिनट के अंदर कार्रवाई की जाएगी। इसमें शिकायतकर्ता शराब, पैसे बांटने
या आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित शिकायते सी-विजिल ऐप पर कर सकता
हैं। इसमें शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा। इस ऐप के जरिए मतदाता भी
चुनाव में निगरानी रख सकते हैं।
ऐप के माध्यम से मतदाता फोटो और वीडियो
के साथ जहां गड़बड़ी हो रही हो तो उस स्थान की लोकेशन भी भेज सकते हैं और
लिखकर पूरी जानकारी उपलब्ध करवा सकते हैं।
सक्षम एप्प- आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने पेंशनर्स
और दिव्यांग मतदाताओं के लिए सुविधा दी है।