20वीं श्री श्री दुर्गा पूजा चक निरातुल चौफटका प्रयागराज पंडाल में शारदीय नवरात्रि पर मां दुर्गा जी का सुंदर दरबार सजाया व महानवमी पर विधि विधान से लोगों ने किया पूजा और भोज भंडारा का प्रसाद का आनंद ले लगाए मां के जयकारे
प्रयागराज,चकनिरातुल। श्री श्री दुर्गा पूजा कमेटी चक निरातुल चौफटका प्रयागराज के तत्वावधान में आयोजित 20वीं श्री श्री दुर्गा पूजा उत्सव जो चौफटका पुल के नीचे शिव मंदिर के बगल में लगे विशाल पंडाल में मां का दरबार सजा है जो लगातार 20 वर्षों से सज रहा है जन्हा पर महानवमी के अवसर पर माता रानी का बड़े ही विधि विधान से पूजा कर प्रसाद हलवा चना श्रद्धालु भक्तों को दिया गया व भोज भंडारा का आयोजन कर सैकड़ो लोगों को मां का प्रसाद खिचड़ा खीर का भोग लगाकर लोगों को बरताया गया लोग खाकर आनंदित हुए व निहाल हो माता के जयकारे जय माता दी लगाते रहे इस अवसर पर कमेटी के संरक्षक पूर्व सूबेदार थल सेना कारगिल युद्ध विजेता श्याम सुंदर सिंह पटेल ने बताया कि यह बड़े ही सौभाग्य का विषय है कि सभी के सहयोग से वर्ष 2004 से माता रानी का दरबार चौफटका में सज रहा है जिनकी पूजा बहुत ही कल्याणकारी है वैदिक मान्यताओं के अनुसार 9 दिनों में माता रानी नौ स्वरूपों में क्रमशः शैल पुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता ,कात्यायनी ,कालरात्रि, महागौरी ,व सिद्धिदात्री की पूजा आराधना कर सभी के कल्याण के लिए यह आयोजन करते हैं नवरात्रि में मां दुर्गा की विधिवत पूजा करने से सभी कष्टों का नाश होता है और शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है।