Type Here to Get Search Results !

Advertisement

चक निरातुल चौफटका प्रयागराज पंडाल में शारदीय नवरात्रि पर मां दुर्गा पूजा

 20वीं श्री श्री दुर्गा पूजा चक निरातुल चौफटका प्रयागराज पंडाल में शारदीय नवरात्रि पर मां दुर्गा जी का सुंदर दरबार सजाया व महानवमी पर विधि विधान से लोगों ने किया पूजा  और भोज भंडारा का प्रसाद  का आनंद ले लगाए मां के जयकारे   

    प्रयागराज,चकनिरातुल  श्री श्री दुर्गा पूजा कमेटी चक निरातुल चौफटका  प्रयागराज के तत्वावधान में आयोजित 20वीं श्री श्री दुर्गा पूजा उत्सव जो  चौफटका पुल के नीचे शिव मंदिर के बगल में लगे विशाल पंडाल में मां का दरबार सजा  है जो लगातार 20 वर्षों से  सज रहा है जन्हा पर महानवमी के अवसर पर माता रानी का बड़े ही विधि विधान से पूजा कर प्रसाद हलवा चना श्रद्धालु भक्तों को दिया गया व भोज भंडारा का आयोजन कर सैकड़ो लोगों को मां का प्रसाद खिचड़ा खीर का भोग लगाकर लोगों को बरताया गया लोग खाकर आनंदित हुए व निहाल हो माता के जयकारे जय माता दी लगाते रहे इस अवसर पर कमेटी के संरक्षक पूर्व सूबेदार थल सेना कारगिल युद्ध विजेता श्याम सुंदर सिंह पटेल ने बताया कि यह बड़े ही  सौभाग्य का विषय है कि सभी के सहयोग से वर्ष 2004 से माता रानी का दरबार चौफटका में  सज रहा है जिनकी पूजा बहुत ही कल्याणकारी है वैदिक मान्यताओं के अनुसार 9 दिनों में माता रानी नौ स्वरूपों में क्रमशः शैल पुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता ,कात्यायनी ,कालरात्रि, महागौरी ,व सिद्धिदात्री की  पूजा आराधना कर सभी के कल्याण के लिए यह आयोजन करते हैं नवरात्रि में मां दुर्गा की विधिवत पूजा करने से सभी कष्टों  का नाश होता है और शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है।

जिस पर सभी ने खुशी जाहिर किया व जय माता दी का जयकारा लगाया कार्यक्रम की व्यवस्था में प्रमुख सहयोगी लोगों में मोहल्ले वासियों के साथ कमेटी के अध्यक्ष अमरनाथ यादव ,संरक्षक  श्याम सुंदर सिंह पटेल, ओमप्रकाश हेला ,ओम भारतीया, विष्णु यादव , भोला कुमार भारतीया,  सोनू कुमार,  विनोद कुमार, पंडाल मंत्री कुलदीप, मोनू राज, श्रीमती कलावती यादव , खुन्नू लाल , रविंदर, शिवकुमार , पुन्नू यादव, अनिल कुमार भारतीय ,रमेश पासी ,अशोक कुमार पांडे, धर्मेंद्र सिंह ,राम लखन, मोहित कुमार, कमलेश कुमार, मंतोष कुमार महतो, केशव सिंह, लक्ष्मीकांत ,डॉक्टर राजेश, विकास केसरवानी ,विक्की, कुसुम लता वर्मा ,शिवानी,मोनी , सोमू ,सुजल ,रॉबिन, रंजीत कुमार, कृष्ण यादव ,रोहित ,विजय लाल, भोला, सौरभ ,साहिल, सोनू (कृष्णा), मनीष ,सुलेदार, राहुल वर्मा आदि सैकड़ों लोग सामिल रहे पंडाल में  माता रानी की पूजा प्रतिदिन 19 अक्टूबर से शुरू हो कर 24 अक्टूबर तक चलती रहेगी तथा 25 अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन होगा जिसमें प्रति दिन आप सभी सादर आमंत्रित है दुर्गोंत्सव  में सभी का स्वागत है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies