प्रयागराज अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन आज शनिवार को पृथ्वी गार्डन में हुआ मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह पधारे, विशिष्ट अतिथि सांसद प्रयागराज श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी एवं विधायक शहर उत्तरी हर्षवर्धन बाजपेई रहे।
मुख्य अतिथि ने प्रयागराज में सनातन धर्म के विकास को लेकर व्यापक वक्तव्य दिए वहीं विशिष्ट अतिथि सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने राष्ट्रीय कार्य समिति में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने का आवाहन किया विधायक हर्षवर्धन बाजपेई ने सभी तीर्थ पुरोहितों का स्वागत सम्मान किया ।। सभा की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महेश पाठक ने कहा कि जिस तरह से सरकार तीर्थ पुरोहितों के स्थान पर गाइड को वरीयता दे रही है यह एक चिंता का विषय है, सभा ने कई अन्य प्रस्ताव पारित किया राष्ट्रीय कार्यकारिणी का चुनाव भी हुआ जिसमें सर्वसम्मति से पंडित रामकृष्ण तिवारी को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया, सभी ने हाथ उठाकर उनका समर्थन किया।। सभा में मुख्य रूप से श्रीकांत वशिष्ठ, नवीन नागर,सुभाष पांडे,बनवारी लाल पाठक, रसिक तिवारी,अनूप त्रिपाठी,सुधांशु पांडे, प्रवीण पाठक, विपेलेंद्र नाथ पांडे, गौरव पांडे, संजीव पांडे अंबर पांडे राजकुमार शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।।