Type Here to Get Search Results !

Advertisement

आज (ब्रहस्पतवार) मनाया जाएगा चेहलुम शोहदाए करबला-ज़न्जीरों व क़मा से होगा मातम

आज (ब्रहस्पतवार) मनाया जाएगा चेहलुम शोहदाए करबला-ज़न्जीरों व क़मा से होगा मातम

प्रयागराज  रानीमंडी इमामबाड़ा नवाब नन्हे मरहूम की कोठी चकय्यानीम से शबे चेहलुम का जुलूस बाबर नदीम की क़यादत में निकाला गया।मातमी अन्जुमनो में अब्बासिया रानीमंडी , शब्बीरिया रानीमण्डी , ग़ुन्चा ए क़ासिमया बख्शी बाज़ार , अन्जुमन हाशिमया दरियाबाद ने नौहा और मातम की सदाएं बुलन्द करते हुए जुलूस बच्चा जी धर्मशाला स्थित शाहरुख क़ाज़ी के इमामबाड़े पर पहुंच कर सम्पन्न कराया। जुलूस में ताबूत व अलम की ज़ियारत भी कराई गई वहीं दरियाबाद इमामबाड़ा सलवात अली खां में अशरा ए अरबईन की अंतिम मजलिस को कोलकाता के मौलाना सैय्यद मैहेर अब्बास रिज़वी ने खिताब करते हुए शोहदा ए करबला पर ढ़ाए गए ज़ुल्म ओ सितम की दास्तां बयां की। अन्जुमन हाशिमया दरियाबाद के नौहाख्वान ज़िया अब्बास अर्शी यासिर सिबतैन आदि ने पुरदर्द नौहा पढ़ा।बाद मजलिस शबीह ए ताबूत व ज़ुलजनाह भी निकाला गया।करैली में सरफराज़ हुसैन डॉ ऐजाज़ हुसैन व वक़ार हुसैन की ओर से शबे चेहलुम की मजलिस हुई जिसमें काज़िम अब्बास अहमद जावेद 'कज्जन' , ज़रग़ाम हैदर ऐजाज़ हुसैन आदि ने पुरदर्द मर्सिया पढ़ा तो मौलाना सैय्यद जवादुल हैदर रिज़वी साहब क़िब्ला ने मजलिस को खिताब किया। अन्जुमन अब्बासिया रानीमंडी ने नौहा और मातम का नज़राना पेश किया।हण्डिया के भोपतपुर रिज़वान व ज़ीशान की ओर से चेहलुम का जुलूस निकाला गया इमाम चौक पर फातिहा व चरांगां कर लोगों ने मन्नत व मुरादें मांगीं छोटे से अता अब्बास ने नौहा पढ़ा माहौल ग़मगीन हो गया।वहीं मुस्तफाबाद सादात व चायल में भी जुलूस ए चेहलुम अक़ीदत व ऐहतेराम से निकला अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया बख्शी बाज़ार ने शिरकत की।

चेहलुम है आज रन में शहंशाहे ज़मन का

करबला के बलिदानी नवासा ए रसूल हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम व अन्य 71 शहीदों के चेहलुम पर दिनांक ७ सितम्बर ब्रहस्पतवार को जुलूस ए चेहलुम अक़ीदत व ऐहतेराम के साथ रानीमंडी इमामबाड़ा आज़म हुसैन से प्रातः 9 बजे व दरियाबाद इमामबाड़ा सलवात अली खां से सांय 5 बजे तक निकाला जाएगा। अन्जुमन के प्रवक्ता सैय्यद मोहम्मद अस्करी के अनुसार सभी तबर्रुक़ात के साथ जुलूस लगभग दो से तीन बजे के क़रीब कोतवाली पर पहुंचेगा।कोतवाली पर मौलाना व ज़ाकिरे अहलेबैत तक़रीर करेंगे। इमामबाड़ा आज़म हुसैन से निकलने वाले जुलूस में सभी मातमी अन्जुमनें कोतवाली से नखास कोहना तक तेज़ धार की छूरीयों से लैस ज़ंजीरों व क़मा का मातम करते हुए देर शाम तक करबला पहुंचेंगी वहीं सांय 5 बजे दरियाबाद इमामबाड़ा सलवात अली खां से निकलने वाला जुलूस अपने परम्परागत मार्गो से होता हुआ पुनः दरियाबाद में देर रात पहुंच कर सम्पन्न होगा।

चेहलुम पर इमाम हुसैन के नाम पर रक्तदान शिविर यादगारें हुसैनी इन्टर कालेज मे

इंक़ेलाबी ब्लड डोनर एसोसिएशन के संयुक्त सचिव सैय्यद मोहम्मद अस्करी के अनुसार हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के चेहलुम के अवसर पर ब्रहस्पतवार को दिन में ११ बजे से यादगारें हुसैनी इन्टर कालेज में नाज़ ब्लड बैंक के सौजन्य से रक्तदान शिविर लगाया जाएगा।इब्डा संस्था के शाहिद अस्करी व कैप्टन मोहम्मद मेंहदी नक़वी ने बताया कि पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी सैकड़ों लोग इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के नाम पर रक्तदान करने का संकल्प लिए हैं जो चेहलुम पर रक्तदान करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies