प्रयागराज। चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय के ऐतिहासिक कार्यालय में प्रदीप कुमार मिश्र अंशुमन जी के नेतृत्व में शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय में एक होली समारोह के कार्यक्रम का आयोजन रखा गया जिसकी अध्यक्षता प्रदीप कुमार मिश्र अंशुमन जी शहर अध्यक्ष जी ने की आज के इस कार्यक्रम में 2023,चुनाव को लेकर के भी चर्चा हुई और कल जो राजसभा सदन का घेराव होना है।
13 मार्च को लखनऊ में उस पर भी चर्चा हुई और सभी ने इस होली कार्यक्रम के आयोजन में एक दूसरे को टीका लगाकर के गले मिलकर के गुलाल और अबीर लगाकर सभी धर्मों समुदाय के लोगों को होली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी आज की इस बैठक में प्रदेश प्रभारी उज्जवल शुक्ला जी मुकुंद तिवारी पूर्व शहर अध्यक्ष नफीस अनवर शहर उपाध्यक्ष मोहम्मद असलम इश्तियाक उल्ला भाई जितेश मिश्रा कोषाध्यक्ष अनूप भाई शकूर भाई अब्दुल कलाम आजाद राज शुक्ला और हमारी महिला शक्ति आशा देवी अंजुम नाज रचना शर्मा बहन नाज और तमाम कांग्रेसियों ने और मैं गुलशन नेता राहुल प्रियंका गांधी सेना प्रदेश सचिव प्रयागराज उत्तर प्रदेश आज के इस कार्यक्रम में हम सभी लोग उपस्थित रहे।