बहुजन समाज की गैर राजनैतिक जड़ो को मजबूत करने का लिया संकल्प

प्रयागराज 16 मार्च, बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के कारवां को बसपा, बामसेफ, डीएस फोर के संस्थापक बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम ने आगे बढ़ाया जिसके बदौलत न केवल उत्तर प्रदेश अपितु सम्पूर्ण भारत वर्ष के विभिन्न प्रदेशों में सभी समुदायों के शोषित, पीड़ित वर्ग के आवाम में सामाजिक और राजनैतिक चेतना में महत्वपूर्ण सकारात्मक परिवर्तन आया उक्त विचार बहुजन समाज पार्टी प्रयागराज के पूर्व मण्डल सेक्टर और पूर्वांचल दलित अधिकार मंच (पदम) के संस्थापक आईपी रामबृज ने यमुनापार की बारा विधानसभा की ग्रामसभा दौना में बहुजन नायक कांशीराम साहेब के 89वे जन्मदिन के अवसर पर आयोजित जयन्ती समारोह में कही। पदम संस्थापक आईपी रामबृज ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि बसपा प्रमुख सुश्री बहन मायावती जी के नेतृत्व में बसपा संस्थापक के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी ने भयमुक्त, कानून का राज्य स्थापित कर उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाया साथ ही साथ बहुजन समाज पार्टी निरन्तर बहन मायावती के नेतृत्व में सर्वजन हिताय की नीति अपनाकर डॉ. अम्बेडकर व मान्यवर कांशीराम साहब के सपनो का भारत बनाने के लिए संकल्पवद्ध है। पदम बहुजन समाज की गैर राजनैतिक जड़ो को मजबूत करने की दिशा में लगा है।
उक्त अवसर पर समाजसेवी रामनरेश ने कहा कि मान्यवर साहेब का सम्पूर्ण जीवन सर्वसमाज के पीड़ित व शोषितों के लिए समर्पित रहा। उनके योगदान को समाज व देश हमेशा याद रखेगा और उन्ही की प्रेरणा से शोषित पीड़ित समुदाय के लोगो ने स्वाभिमान व सम्मान से जीने का मकसद हासिल किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने कांशीराम जी सिद्धान्तों का अनुकरण करने का संकल्प लिया। जयंती कार्यक्रम की शुरूआत डॉ. अम्बेडकर व कांशीराम साहेब के चित्र पर माल्यर्पण करके की गई।
उक्त अवसर पर रामानंद, अमरजीत, रामशंकर, आनंद, फूलचंद, धीरज, श्यामबाबू, पिन्टू, चन्द्र दास, रतन, समीर, विनोद, अनीश, महिमा, रीता, रागनी, सबिता, मंजू, रूबी, शिवानी, रेनू, अंगीता,सिमरन, अनुराधा, प्रिंकी, जिज्ञासा, समीक्षा, पल्लवी, आदि प्रमुख रहे।